May 17, 2025

उत्तराखंड में अब चलेगी भरपूर यात्राएं मिली नहीं है वर्ल्ड वाइड फील्ड चुटिया , बीजेपी की सिंदूर यात्रा के जवाब में कांग्रेस लाई है जय हिन्द यात्रा,,,,,,

उत्तराखंड में अब चलेगी भरपूर यात्रा , बीजेपी की सिंदूर यात्रा के जवाब में कांग्रेस लाई है जय हिन्द यात्रा,,,,,,

देहरादून: इन दिनों कांग्रेस जहाँ संविधान यात्रा निकाल रही है वही बीजेपी तिरंगा के साथ साथ सिंदूर यात्रा भी निकालने की तैयारी कर रही है वही बीजेपी की यात्राओं का जवाब कांग्रेस भी यात्रा से ही दें रही है कांग्रेस ने भी अपनी संविधान यात्रा के साथ जय हिन्द यात्रा निकालने का फैसला लिया है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्याय संगठन सूर्यकान्त धस्माना के अनुसार जल्द इसे आयोजित किया जाएगा इसमें सामाजिक ताने बाने क़ो बनाते हुए देश भक्ति क़ो भी आगे लाने की कोशिश की जाएगी।

Share