September 7, 2025

उत्तराखंड में आपदा से भारी तबाही: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा, जल्द तय होगा कार्यक्रम,,,

उत्तराखंड में आपदा से भारी तबाही: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा, जल्द तय होगा कार्यक्रम,,,

दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासकर उत्तरकाशी जिले में शनिवार देर शाम एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री जल्द ही राज्य के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं, हालांकि उनके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

राज्य सरकार ने केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी से संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कुछ इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं या ज़मीन पर उतरकर हालात का जायज़ा ले सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और संभावित दौरे की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पांच अगस्त से आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बादल फटने, भूस्खलन और भू-धंसाव जैसी घटनाओं ने सैकड़ों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। कई सड़कें बंद हैं, पुल बह गए हैं और लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

इधर, सोमवार को एक केंद्रीय टीम भी राज्य के प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंच रही है, जो हालात का मूल्यांकन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से राहत कार्यों को और गति मिलेगी और केंद्र से बड़ी मदद मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जल्द ही दौरे को लेकर अंतिम जानकारी जारी की जा सकती है। फिलहाल पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है और प्रधानमंत्री के स्वागत एवं सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Share