August 7, 2025

उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, उत्तरकाशी के बाद पौड़ी में आई आपदा, महिला की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत……

उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, उत्तरकाशी के बाद पौड़ी में आई आपदा, महिला की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत……

उत्तरकाशी: उत्तराखंड इन दिनों मानसून की भीषण आपदा से जूझ रहा है। पहाड़ से मैदान तक प्राकृतिक कहर ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी जनपद भारी बारिश और भूस्खलन से बेहाल हैं, तो वहीं देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हैं। उत्तरकाशी के बाद पौड़ी जिले में आपदा का कहर टूटा है। यहां पाबौ विकासखंड के बुरांशी गांव में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सोबन सिंह गुसाईं की सास और उनकी बहन की जान आपदा ने लील ली।

धराली में तेज़ रेस्क्यू ऑपरेशन, सेना व एजेंसियां जुटीं।
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हालात गंभीर बने हुए हैं। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की खोज में दिन-रात जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर हालात की समीक्षा कर चुके हैं और अधिकारियों को त्वरित राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं।

उत्तरकाशी के धराली में चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
पौड़ी में कुदरत का कहर: मलबे में दबकर दो बहनों की मौत, पांच लापता।

पौड़ी जनपद के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक में भारी वर्षा ने बुधवार को आपदा का रूप ले लिया।

थलीसैंण ब्लॉक – बांकुड़ा गांव
बांकुड़ा गांव में ब्रिडकुल में निर्माण कार्य में लगे नेपाल मूल के मजदूरों के टेंट पर सुबह भारी मलबा आ गया।

इस घटना में पांच लोग लापता हो गए, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घायलों में से छह को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें दो को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए देघाट अस्पताल भेजा गया है।

लापता लोग:
1. नरेंद्र बहादुर खटका (40 वर्ष)

2. संध्या खटका (35 वर्ष)

3. रोमन खटका (18 माह)

4. अमृता परिहार (21 वर्ष)

5. विमल (21 वर्ष)

घायल:

उदय गुरु (21 वर्ष)

गोपाल थापा (19 वर्ष)

कालीराम बहादुर (23 वर्ष)

लक्ष्मी देवी (21 वर्ष)

पाबौ ब्लॉक – बुरांसी गांव

बुरांसी गांव में एक रिहायशी घर की रसोई के पीछे से मलबा आने के कारण दीवार गिर गई, जिससे घर में चाय पी रहीं दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें से बड़ी बहन विमला देवी दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सोबन सिंह गुसाईं की सास हैं।

मृतक बहनें
1. आशा देवी (55 वर्ष), पत्नी स्व. प्रेम सिंह

2. विमला देवी (58 वर्ष), पत्नी स्व. बलवंत सिंह

ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते उन्हें नहीं बचाया जा सका।

गांव में अन्य घरों और पशुओं की गोशालाएं भी आपदा में बह गईं। ग्रामीण अमर सिंह की गोशाला में दो गाय, दो बैल, एक बछड़ा और चार बकरियां बह गईं, जबकि जसवंत सिंह का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कलगड़ी पुल बहा, संपर्क टूटा
भारी बारिश के कारण बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कलगड़ी पुल बह गया, जिससे पौड़ी और पाबौ का थलीसैंण, पैठाणी व तिरपालीसैंण क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। इसके अलावा जिले भर में कई मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

डीएम पौड़ी आपदा कंट्रोल रूम से लेकर मौके पर सक्रिय
पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सुबह से ही आपदा कंट्रोल रूम से निगरानी कर रही हैं और दोपहर में स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने भी पहुंचीं।

एसडीएम थलीसैंण श्रेष्ठ गुनसोला ने बांकुड़ा गांव की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू कार्य तेजी से चल रहा है। मैदानों में भी संकट: देहरादून में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून में दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिस्पना और बिंदाल नदियों के उफान से कई इलाके जलमग्न हैं। मलदेवता क्षेत्र में भारी मलबा सड़कों पर फैल गया है। प्रशासन और नगर निगम की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं।

Share