उत्तराखंड में इस बार पांच दिन पहले दस्तक देगा मानसून, प्रदेश में होगी झमाझम बरसात,,,,,
देहरादून: प्रदेश में मानसून दस जून के बाद सक्रिय होने की उम्मीद है। मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी। उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार पांच दिन पहले मानसून आ जाएगा। इस बार प्रदेश में छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खासकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी। हालांकि पांच जून के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इससे पहले उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है।
रही बात मानसून की तो प्रदेश में दस जून के बाद मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है। मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी। उत्तराखंड में लंबी अवधि का औसत बारिश मानक 87 सेंटीमीटर का है। इस बार इससे छह फीसदी ज्यादा बरसात देखने को मिलेगी। ये औसत 108 फीसदी तक भी पहुंच सकता है।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने धूमधाम से मनाया अपना 9वां वार्षिक स्थापना दिवस,,,,,
उत्तराखंड पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में छुट्टी पुलिस टीम,,,
उत्तराखंड हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर मे हुआ श्री राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग और श्री राम याचना लीला का भावपूर्ण मंचन,,,