January 9, 2025

उत्तराखंड में कल रात हुआ बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल, मची चीख-पुकार,,,,,

उत्तराखंड में कल रात हुआ बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल, मची चीख-पुकार,,,,,

देहरादून- मसूरी में देर रात को हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आए युवकों की कार हाथीपांव के पास खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश ,अमन, शशांक और करण मुजफ्फरनगर से मसूरी घूमने आए थे। हाथीपांव रोड पर रात में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। खुद ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फायर सर्विस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे।

टीम ने चारों युवकों को खाई से निकाला। उन्हें हल्की चोट आई थी। वहीं, पांचवां ड्राइवर साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मसूरी में मौसम खराब होने के कारण कार चालक को कुछ समझ नहीं आया, जिसके कारण हादसा हुआ है।

Share