उत्तराखंड में दीपावली के बाद हरिद्वार रोड पर चलेगा बुलडोजर, हटाए जाएंगे चिह्नित 81 अतिक्रमण,,,,
हरिद्वार- हरिद्वार में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जों के चलते रोड पर हुए इस अतिक्रमण से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे पर्यटकों, स्थानीय निवासियों व यात्रियों को खासी दिक्कतें होती हैं।
ऋषिकेश शहरी क्षेत्र में दीपावली के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज होगा। इस संबंध में डीएम ने निर्देश दिए हैं। बुधवार को डीएम किसी निरीक्षण के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में शहर के मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड सहित अन्य मार्गों व बाजारों में अतिक्रमण का मुद्दा उठा। हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
इससे पर्यटकों, स्थानीय निवासियों व यात्रियों को खासी दिक्कतें होती हैं। डीएम सबिन बंसल ने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि शहर में करीब 81 स्थाई अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। दीपावली के बाद अभियान तेज किया जाएगा।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन मंगलवार दिनांक 22/04/2025
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 28 हजार छात्र फेल हुए क्षात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके,,,
उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को पटक कर तोड़ने वाले पूर्व विधायक रणजीत रावत पर हुआ मुकदमा दर्ज,,,,,,,