उत्तराखंड में नए साल पर 24 दिसंबर 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक बिकी 225 करोड़ मदिरा- आबकारी विभाग

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में 2026 के नए साल के उत्सव के समय मदिरा की बिक्री ने नई ऊंचाइयां छू ली हैं। आबकारी विभाग के सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 24 दिसंबर 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि में कुल 225 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मदिरा की बिक्री हुई। इस दौरान कुल 1,53,782 कार्टन मदिरा बेचे गए, जो पूर्व वर्ष की तुलना में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को दर्शाते हैं।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने जानकारी दी कि यह संख्या पिछले साल की समान अवधि से करीब 2 हजार कार्टन अधिक है। वर्ष 2024 में इसी समयावधि के दौरान राज्य में कुल 1,51,562 कार्टन मदिरा की बिक्री दर्ज की गई थी। इस वर्ष पर्यटकों की बढ़ती संख्या, नए साल के कार्यक्रमों की विस्तारित पहुंच और संतुलित आबकारी नियमों के कारण मदिरा की मांग में वृद्धि हुई।
आयुक्त अनुराधा पाल के मुताबिक, विभाग ने नए साल के मौके पर आय बढ़ाने के साथ-साथ कानूनी अनुपालन और सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी। नए साल के संदर्भ में प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों—देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर और टिहरी गढ़वाल—में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। आबकारी टीम पूरे समय क्षेत्र में तैनात रही और बार, मदिरा स्टोर तथा अस्थायी एक-दिवसीय बार अनुमतियों पर सख्त नजर रखी गई।
इस समयावधि में आबकारी विभाग ने ‘नशे में वाहन न चलाएं’ मुहिम को कड़ाई से लागू किया। पुलिस और आबकारी अधिकारियों के संयुक्त अभियानों से जांच कार्य चलाए गए, जिससे नशे की स्थिति में ड्राइविंग और गैरकानूनी मदिरा व्यापार पर नियंत्रण स्थापित किया जा सका। विभाग ने यह भी यकीनी बनाया कि अधिक कीमत वसूलने, बिना अनुमति मदिरा परोसने और गैरकानूनी भंडारण से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कदम उठाए जाएं।
अधिकारियों का मत है कि इस वर्ष की आबकारी नियमावली के अंतर्गत अनुमति प्रक्रिया को आसान और स्पष्ट बनाया गया, जिससे वैध व्यापार को प्रोत्साहन मिला और गैरकानूनी मदिरा कारोबार पर रोक लगी। इसी वजह से राज्य को अभूतपूर्व आबकारी आय प्राप्त हुई।
पर्यटन मौसम और नए साल के अवसर पर अन्य राज्यों से आए बड़ी संख्या में सैलानियों ने भी मदिरा बिक्री को बढ़ावा दिया। होटलों, भोजनालयों और बारों में नए साल की सभाओं के दौरान खपत में विशेष वृद्धि देखी गई।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने कहा कि विभाग आगे भी संतुलित दृष्टिकोण से आय वृद्धि, सार्वजनिक स्वास्थ्य और कानूनी व्यवस्था के बीच सामंजस्य बनाए रखेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में भी गैरकानूनी मदिरा तथा नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि आबकारी प्रणाली को और मजबूत किया जा सके।

More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर चण्डी चौक से हटाया गया हाईमास्ट लाइट पोल, अब यातायात होगा सुगम,,,,
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,
उत्तराखंड में UKSSSC ने तारीख में किया बदलाव, 25 जनवरी को होगी LT विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन,,,,,