उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी, नामांकन करने की आखिरी तारीख 05 जुलाई,,,,

देहरादून: पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज तीसरे दिन भी जारी रही। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए तीसरे दिन तक 8438 नामांकन पत्रों का विक्रय और 2474 नामांकन पत्र जमा भी किए गए है।
विकासखंड रायपुर में 473, डोईवाला में 1486, सहसपुर में 1700, विकासनगर में 2090, कालसी में 1311 तथा चकराता में 1265 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ।
जबकि सभी 06 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 905, प्रधान ग्राम पंचायत के 752, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 743 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 74 सहित कुल 2474 नामांकन पत्र जमा भी किए गए।
जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 02 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की आखरी तारीख 05 जुलाई 2025 निर्धारित है। आगामी 07 से 09 जुलाई तक प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 11 जुलाई को सायं 3ः00 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है।

More Stories
आज का भविष्यफल- क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 15/12/2025
उत्तराखंड गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया- अनिल बलूनी
उत्तराखंड, ज्वालापुर पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ तस्कर अरविंद उर्फ पहाड़ी पुत्र महावीर, निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर को किया गिरफ्तार,,,,,