उत्तराखंड में पुलिस ने दंपती सहित तीन स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1K 58 Gm स्मैक बरामद,,,,

रुद्रपुर- उत्तराखंड रुद्रपुर के पुलभट्टा पुलिस ने दंपती सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब तीन करोड़ है। इनमे एक आरोपी शानू निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली, काशीपुर निवासी दंपती खुर्शीद और आसमा को स्मैक सप्लाई करता था।
शानू अब तक जिले में तीन साल में 30 किलोग्राम स्मैक सप्लाई कर चुका है। तीनों लोग वेगनार कार से बरेली से जिले में आ रहे थे। इस दाैरान चेकिंग के समय पूछताछ में तीनों को स्मैक के साथ पकड़ा गया।

More Stories
उत्तराखंड में राष्ट्रपति के अभिभाषण में निखरे महिला उत्थान के रंग, सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को राष्ट्रपति ने दिया नया आयाम,,,,
उत्तराखंड़ देहरादून के प्रेमनगर में सड़क पर मिला अरुण कुमार उर्फ डी.के. का शव, एक संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड FRI देहरादून में 9 नवम्बर को होगा प्रदेश का रजत जयंती उत्सव का विशेष कार्यक्रम,धामी ने FRI मे कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण,,,