August 24, 2025

उत्तराखंड में बारिश अधिक हुई तो अवकाश घोषित कर सकते हैं स्कूल के प्रधानाचार्य,,,,,

उत्तराखंड में बारिश अधिक हुई तो अवकाश घोषित कर सकते हैं स्कूल के प्रधानाचार्य,,,,,

रामनगर: बारिश अधिक हुई तो अवकाश घोषित कर सकेंगे प्रधानाचार्य। खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों क्षेत्रों के विद्यालयों में मानसून को देखते हुए प्रधानाचार्यों को विवेक के आधार पर स्कूल की छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं।

रामनगर क्षेत्र में 208 सरकारी विद्यालय हैं। इसमें 31 जूनियर, 17 इंटर – कॉलेज, 10 हाईस्कूल, 110 प्राथमिक व 40 अशासकीय विद्यालय शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने – बताया कि गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने – के बाद एक जुलाई से विद्यालय खुल गए हैं। विद्यालय खुलने के साथ ही मानसून के चलते तेज बारिश का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के प्रधानचार्यों के लिए निर्देश जारी किया है।

उन्होंने विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन, कक्षा और शौचालयों को पूरी तरह बंद रखने को कहा है। अधिक बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश भी प्रधानाचार्यों को दिए हैं। कहा कि प्रधानाचार्य दुर्घटनाओं की संभावना के आधार पर अपने विवेक से अवकाश का निर्णय ले सकेंगे।

Share