उत्तराखंड में बीजेपी को जिला पंचायत सदस्य सीटों पर 216 सीटों पर मिली जीत, धामी के नेतृत्व में BJP ने लहराया परचम,,,,
देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव मे पार्टी को पर्याप्त से अधिक बंपर मत प्राप्त हुए हैं और पार्टी निश्चित रूप मे सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकतर ब्लॉक मे बोर्ड बनायेगी। वहीं कांग्रेस बिन बुलाये मेहमान की भाँति कई जीते हुए उम्मीदवारों को अपना बता रही है, जो कि हास्यास्पद है।
भट्ट ने कहा कि वर्तमान मे मिली जीत न केवल उत्साहबर्धक है, बल्कि ऐतिहासिक भी है। भाजपा को 2019 मे 200 सीटें मिली थी और उसमे हरिद्वार भी सम्मिलित था। अब भाजपा को हरिद्वार छोड़कर 216 सीटें मिली है उस लिहाज से हरिद्वार की 44 सीटों को जोड़कर यह आंकड़ा 260 है और यह अब तक का सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की पंचायतों मे ऐतिहासिक जीत है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुनियोजित रणनीति और कार्यकर्ताओ का सम्मान रखते हुए प्रत्याशी मैदान मे उतारे। पार्टी ने कई सीटों पर सहमति न बनने पर सीट को रिक्त छोड़ दिया और उन सीटों पर अधिसंख्य भाजपा कार्यकर्ता जी विजयी हुए है। हालांकि कार्यकर्ताओ का सम्मान रखते हुए पार्टी ने किसी तरह की कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही भी नही की।
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के काल्पनिक आंकड़ो के विपरीत जिला पंचायत मे बीजेपी समर्थित कुल 315 प्रत्याशियों मे से 127 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी जीते हैं। वहीं 43 सीटें ओपन छोड़ दी। इनमे भी 31 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। वहीं भाजपा विचार आधारित अन्य 58 कार्यकर्ताओ ने भी जीत हासिल की है। कुल मिलाकर भाजपा ने 216 सीटों पर जीत हासिल की है। यह भाजपा के लिए जिलों के बोर्ड गठन के लिए पर्याप्त बहुमत है । वही ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में 70 प्रतिशत से भी अधिक में भाजपा के कार्यकर्ता जीत कर आए हैं । वह बोर्ड गठन के लिए पर्याप्त बहुमत है।
उन्होंने कहा कि चुनाव मे किसी विधायक अथवा किसी पदाधिकारी के संबंधी की हार को उससे जोड़ने का कुतर्क सरासर गलत है, क्योंकि वह भी एक सामान्य उम्मीदवार की भाँति चुनाव मैदान मे थे। उन सीटों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मैदान मे उतरे थे। उन्होंने कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशियों के दावे को हवाई बताते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषित और समर्थित उम्मीदवारों की संख्या भी इतनी नही जितने वह दावे कर रहे है।
भट्ट ने चुनाव मे विजयी प्रत्याशियों और जनता का आभार जताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने इस बार भी सस्कृति के विरोधियों को सबक सिखाया। भाजपा निश्चित रूप से वायदे के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र मे विकास की गति को निर्वाध रूप से आगे बढायेगी।
More Stories
उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी विधायकगणों से निरंतर करें संवाद – पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, ज्वालापुर पुलिस ने 2 और बहरुपी बाबाओं को दबोचा,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस की शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की बड़ी कार्यवाही,व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन किया सीज,,,,