July 4, 2025

उत्तराखंड में यहाँ इतिहास में प्रथम बार ग्राम पंचायत टांण में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी,,,,,,

उत्तराखंड में यहाँ इतिहास में प्रथम बार ग्राम पंचायत टांण में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी,,,,,,

चम्पावत: विकासखंड पाटी के ग्राम पंचायत टांण में इतिहास में प्रथम बार त्रिस्तरतीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान निर्विध चुना गया। ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से पुनः वर्तमान प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी को निर्विरोध मनोनीत किया। गुरुवार शाम ग्रामवासियों ने अपने मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मति से निर्विरोध प्रधान का चुनाव कर लिया।

यह ग्राम पंचायत टांड़ के इतिहास में प्रथम बार हुआ जब कि कोई ग्राम प्रधान निर्विरोध चुना गया हो । यूं तो इस ग्राम पंचायत की राजनीति हमेशा अटकलों में रहती थी किन्तु इस बार ग्रामवासियों ने एक मिशाल पेश की और निर्विरोध ग्राम प्रधान को चुना।

गुरुवार शाम कि आयोजित इस बैठक में भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम गड़कोटी (नीलम) सहित समस्त ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही । बैठक में उपस्थित भूतपूर्व प्रधान खीमानंद गड़कोटी ने वर्तमान प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी को निर्विरोध बनाने में अपनी सहमति व्यक्त की तथा बैठक में उपस्थित ग्रामसभा के सभी सज्जन, महिलाएं, बुज़ुर्ग एवं युवाओं ने अपनी सहमति व्यक्त की।

वर्तमान प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को ग्राम सभा के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाते हुए सभी उपस्थित ग्रामवासियों का मुंह मीठा करवाया ।

निर्विरोध चुने जाने के बाद ग्रामवासियों के विचार –
*”देवतुल्य जानता जनार्दन को हार्दिक अभिनंदन जो आज आप सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह कदम उठाया है।
वास्तव में पूरे क्षेत्र में ग्राम टांड सभी के लिए आदर्श बनेगा। लोग बोलेंगे कैसे आपस में मिल जुल कर रहा जा सकता है टांण के गांव वालों से सीखिये। वास्तव जीत पहले ग्राम वासियों की है फिर प्रधान जी की है।

पुनः ग्राम वासियों को एवं ग्रामप्रधान आदरणीय चन्द्र शेखर गडकोटी जी को अनन्त अनन्त शुभकामनाएं”*
– दिनेश चंद्र गड़कोटी (प्रधानाचार्य)

*”यह बहुत बड़ा कदम है जब हमारे एक युवा साथी ने अपना पूरा करियर एक तरफ रखकर तमाम अनिश्चितताओं को दरकिनार करते हुए अपना जीवन जन कल्याण के लिए लगा दिया है ..यह कोई आम बात नहीं हो सकती है तो मैं सर्वप्रथम भाई चंद्रशेखर गरकोटी जी के जज्बे को सलाम करता हूं।*

*मैं अपने गांव के सभी ग्रामवासियों को बधाई देता हूं सबने नई मिसाल कायम की है कि आपने एक योग्य युवा को पुनः मौका दिया है हमे पूर्ण भरोसा है को भाई चन्द्रशेखर गरकोटी जी जन आकांक्षाओं पर हमेशा की तरह खरे उतरेंगे ।”*
– चंद्रशेखर जोशी

*”यह बड़े ही हर्ष का विषय है साथ ही यह ऐतिहासिक भी है कि हमारी ग्रामसभा में प्रथम बार किसी को निर्विरोध चुना गया हो, सभी ग्रामवासियों की एकजुटता एवं वर्तमान प्रधान जी का जनकल्याण का भाव सराहनीय है जिससे सभी ने एकमत होकर इन्हें पुनः सेवा का यह निर्विरोध मौका दिया है । बहुत बहुत शुभकामनाएं” : मनोज गड़कोटी (उत्तराखंड जनकल्याण संगठन)

Share