उत्तराखंड में यहाँ बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते अधिकारी, बीजेपी मेयर ने सांसद के सामने खोली पोल,,,,
हल्द्वानी: नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर इस बार भ्रष्टाचार का आरोप किसी आम आदमी न नहीं, बल्कि खुद बीजेपी नेता और हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट लगाया है। हल्द्वानी के सर्किट हाउस में नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट सोमवार पांच मई को दिशा की बैठक ले रहे थे। तभी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की पोल खोलनी शुरू कर दी।
हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मकान के छोटे-छोटे नक्शा पास करने के एवज अधिकारी दो-दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है। रिश्वत नहीं मिलने पर गरीब लोगों के मकान सील करने की धमकी दी जा रही है।
हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट का आरोप है कि पहले तो नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी गरीबों को नक्शा पास नहीं करते है, जो व्यक्ति नक्शा पास कराए बिना मकान बनाता है तो उसके घर सील कर देते है. प्राधिकरण के अधिकारी लोगों को रिश्वत देने के लिए मजबूर कर देते हैं।
हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की इन्ही हरकत से हल्द्वानी की जनता परेशान है। लोग अपनी परेशानी लेकर उनके पास आ रहे हैं। प्राधिकरण के लोग कई लोगों के मकानों को सील कर दिया है, लेकिन आज तक उसकी सुनवाई भी नहीं की गई। वह इस पूरे मामले में सांसद अजय भट्ट का कहना है कि मेयर की तरफ से लगाए गए आरोप गंभीर है। पूरे मामले में वह अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का निराकरण करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड की पंचायतों में जल्द भरे जाएंगे 32 हजार खाली पद, आपदा के चलते आयोग कर रहा उपयुक्त समय का इंतजार,,,,
उत्तराखंड जंगलचट्टी के पास हाईवे की सड़क टूटी, माँ यमुनोत्री सहित चार गांवों में आया रसद का संकट,,,,
उत्तराखंड में इस साल समूह-ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने किया कैलेंडर जारी,,,,,