उत्तराखंड में यहाँ मलीन बस्तियों में पुलिस ने नशा तस्करी की शिकायतों पर चलाया चैकिंग अभियान,,,,
देहरादून: एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी कॉलोनी, रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड आदि क्षेत्रों में चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान।
अभियान के दौरान सुनसान स्थानों, खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम के साथ एसपी सिटी द्वारा स्वयं की गई चेकिंग।
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ- साथ उनकी अवैध संपत्ति को भी चिन्हित करने के उपस्थित अधिकारियों को दिए निर्देश।
नशा तस्करी के संबंध में मिल रही शिकायतों पर एसएसपी देहरादून द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग के दिये है निर्देश।
झुग्गी झोपडियों/मलीन बस्तियों में नशे के कारोबार के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा नशा तस्करों की धरपकड हेतु आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 11/07/2025 को पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी कॉलोनी, त्यागी रोड, रेस्ट कैम्प आदि क्षेत्रों में आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड स्थित सुनसान स्थानों/ खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालो तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु मद्रासी कॉलोनी में आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त स्थानों पर नियमित रूप से गस्त करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध सम्पति को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
More Stories
उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध ANTF/ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,,,,
उत्तराखंड में 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, इस सत्र को पेपरलेस करने की चल रही है तैयारी,,,,,,
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न, राजधानी में 1090 पोलिंग बूथों के लिए रिजर्व सहित बनाई 1208 पोलिंग पार्टियां,,,