उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से उफान पर अलकनंदा के जल से जलमग्न हुए घाट, यात्रियों को किया अलर्ट,,,,
देहरादून: उच्च हिमालय क्षेत्रों में रविवार देर रात से हो रही तेज बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ब्रह्मकपाल के समीप गांधीघाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। अलकनंदा के उफान पर आने से बदरीनाथ पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बदरीनाथ धाम में सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे बारिश थमी। बारिश से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया। बह्मकपाल, गांधी घाट और बामणी गांव के नीचे अलकनंदा उफान पर बह रही है।
बदरीनाथ के थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ रहा है। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। तीर्थयात्रियों को भी नदी किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड आयोग ने मतदान तिथियों की फाइनल, 24 और 28 जुलाई 2025 को दो चरणों में ही होगा प्रदेश में मतदान,,,,
उत्तराखंड भापकुंड के पास सड़क पर अचानक गिरा पूरा ‘पहाड़’, चीन सीमा वाला मलारी हाईवे 10 मीटर तक ध्वस्त,वाहनों की आवाजाही बंद,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार बड़ी शिवमूर्ति केबिल ब्रिज पर अचानक धू धू कर जली कांवड़िये की बाइक,फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किया आग पर काबू,,,,,