उत्तराखंड में लगेंगे तीन और डाॅप्लर रडार, प्रदेश में बादल फटने और अतिवृष्टि का लगेगा पूर्वानुमान,,,,,
देहरादून: प्रदेश में तीन और डाॅप्लर रडार लगने से बादल फटने या अतिवृष्टि पूर्वानुमान लग सकेगा। मौसम विज्ञान विभाग राज्य में मौसम की अधिक सटीक जानकारी देने के लिए तीन और डाॅप्लर रडार लगाने की तैयारी कर रहा है। इन रडार से बादल फटने या अतिवृष्टि आदि का पूर्वानुमान लग सकेगा। इससे समय रहते सुरक्षात्मक कदम उठाने में मदद मिलेगी।
उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इस कारण स्थानीय स्तर पर मौसम से जुड़ी सटीक जानकारी जुटाने के लिए मौसम विज्ञान विभाग तीन और जगहों पर डाॅप्लर रडार लगाने की तैयारी कर रहा है।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,