उत्तराखंड में शीतलहर, बारिश और बर्फबारी का एक साथ हमला, अगले 2 दिन भारी मुश्किल माइनस मे पहुंच सकता है पारा,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी और कड़ाके की ठंड लौट आई है। 13 दिसंबर से एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दस्तक देने से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में जानिए आज पहाड़ से मैदान तक मौसम कैसा रहेगा।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भयानक ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा ठिठुरन पैदा कर रहा है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में सुबह के समय सड़क और खेत-खलिहान पाले की सफेद चादर ओढ़े नजर आ रहे हैं। हालांकि दिन के वक्त खिल रही धूप कुछ राहत दे रही है, सुबह-शाम हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में आज यानी 14 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। हिमालयी क्षेत्रों जैसे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी हो सकती है इसकी चेतावनी जारी की गई है। ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रह सकता है. मैदानी भागों में तेज सर्द हवाएं और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा देगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान थे। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदलाव
मैदानी इलाकों में शीतलहर, घने कोहरे का प्रभाव जनजीवन पर सीधा असर डाल रहा है. आज से प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने वाली है. रात के समय पारा माइनस डिग्री तक जा सकता है. वहीं घना कोहरा भी छाएगा. जिससे दृश्यता काफी कम हो जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों को नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की और छिटपुट मौसमी गतिविधि होने की संभावना है।
आज छाए रहेंगे बादल
आज राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं, जिससे धूप कमजोर पड़ेगी और ठंड ज्यादा महसूस होगी. पहाड़ी जिलों में हल्का हिमपात भी संभव है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा दिन की शुरुआत को मुश्किल बना सकता है।
जानें लीजिए तापमान का हाल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 3°C–6°C के बीच रह सकता है. देहरादून, ऋषिकेश,हरिद्वार और काशीपुर जैसे इलाकों में सुबह-सुबह धुंध रहेगी, जिससे दृश्यता 50–200 मीटर पर आ सकती है. पहाड़ी जिलों में तापमान –2 डिग्री सेल्सियस से 2डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर पानी जमने या पाले की परत बनने की स्थिति बन सकती है. बात करें मैदानी इलाकों की तो यहां पर अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस–17डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में 6°C–10°C तक ही रहेगा।


More Stories
उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. आर. राजेश कुमार को PRSI राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित,,,,,
उत्तराखंड में होगा 50 नए रोप-वे का निर्माण, पहले इन छह परियोजनाओं पर किया जायेगा काम,,,,,
उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन को धामी ने नई पहचान, स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली शुरू करने के निर्देश जारी,,,,,