October 15, 2025

उत्तराखंड में हरिद्वार के नए मुख्य विकास अधिकारी के पद पर में डॉ. ललित नारायण मिश्र ने संभाला कार्यभार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट,,,,

उत्तराखंड में हरिद्वार के नए मुख्य विकास अधिकारी के पद पर में डॉ. ललित नारायण मिश्र ने संभाला कार्यभार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट,,,,

हरिद्वार: डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार का पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण के उपरांत डॉ. मिश्र ने संबंधित पटल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध रूप से पहुंचे, यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान हेतु विकास भवन आते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को कार्य निष्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं, ताकि कार्य अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।

इसके पश्चात डॉ. मिश्र ने जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की।

जिलास्तरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed

Share