उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, SDRF ने संभाला मोर्चा,,,,,,

पौड़ी: धुमाकोट थाना पुलिस ने SDRF को सूचित किया कि पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन (UK04CB0588) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रेस्क्यू के लिए SDRF की आवश्यकता थी।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में SDRF टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वाहन धुमाकोट से अपोला जा रहा था, जिसमें दो लोग सवार थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
SDRF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई। एक घायल व्यक्ति, भूपेंद्र सिंह (56 वर्ष, ग्राम तलकंडाई, पौड़ी), को स्थानीय लोगों ने पहले ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया था।
दूसरे व्यक्ति, विनोद सिंह रावत (40 वर्ष, ग्राम अपोला, पौड़ी), की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। SDRF ने उनके शव को बॉडी बैग में रखकर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सौंप दिया।

More Stories
उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ाई, रजत वर्ष पर सभी विधायक कर रहे है चर्चा में भाग लेने की तैयारी,,,
उत्तराखंड देहरादून आढ़त बाजार से तहसील चौक तक चौड़ीकरण परियोजना को मिली गति, एमडीडीए ने शुरू की रजिस्ट्री प्रक्रिया,,,,,
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शिवालिक नगर में होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प मे 110 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार,,,