October 14, 2025

उत्तराखंड में 11 अक्टूबर को होगी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की परीक्षा, प्रदेश के 93577 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल,,,,,

उत्तराखंड में 11 अक्टूबर को होगी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की परीक्षा, प्रदेश के 93577 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल,,,,,

देहरादून: परीक्षा में कक्षा छह के 28558 और कक्षा नौ के 65019 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विकासखंड स्तर पर परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा।

प्रदेश में पूर्व में स्थगित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा अब 11 अक्तूबर को होगी। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी के मुताबिक 347 केंद्रों में 93577 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

अपर निदेशक के मुताबिक परीक्षा में कक्षा छह के 28558 और कक्षा नौ के 65019 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विकासखंड स्तर पर परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा।

.अपर निदेशक ने बताया कि चयनित छात्रों को कक्षा छह में 7200 रुपये, कक्षा सात में 8400 रुपये, कक्षा आठ में 9600 रुपये, कक्षा नौ में 10800 रुपये एवं कक्षा दस में 10800 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। पूर्व में मौसम खराब होने व अन्य कारणों से दो बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है।

Share