उत्तराखंड मे आतंकवादी निरोधी दस्ते की पिस्टल गायब होने से एजेंसियों में मचा हड़कंप, FIR दर्ज कर जांच शुरू,,,,

देहरादून: आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की सुरक्षा प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उधमसिंह नगर (रुद्रपुर) से हरिद्वार मुख्यालय पहुंचे एक एएसआई की निगरानी में 9 एमएम की सरकारी पिस्टल रहस्यमयी हालात में गायब हो गई। घटना का खुलासा होते ही एटीएस और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात रानीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल से संबद्ध एटीएस के एएसआई प्रकाश सिंह 03 सरकारी हथियार लेकर अपने निजी वाहन से रुद्रपुर पोस्ट से हरिद्वार एटीएस मुख्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सफर के दौरान एएसआई ने कई स्थानों पर गाड़ी रोकी और रुक-रुक कर यात्रा की। मुख्यालय पहुंचने पर जब हथियारों की गिनती की गई तो 9 एमएम की एक पिस्टल गायब मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
प्राथमिक जांच के बाद एटीएस के प्लाटून कमांडर अमित सिंह की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है—चाहे वह लापरवाही हो, चोरी या किसी अन्य संदेहास्पद गतिविधि की संभावना।
लापरवाही का बड़ा मामला
सरकारी हथियार की सुरक्षा में ऐसी चूक ने न केवल एटीएस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी साफ किया है कि आंतरिक अनुशासन पर निगरानी कितनी कमजोर है। निजी वाहन से तीन हथियारों का परिवहन, बीच रास्ते रुकना और फिर एक पिस्टल का रहस्यमय तरीके से गायब हो जाना—यह लापरवाही नहीं, बल्कि घोर सुरक्षा उल्लंघन माना जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि 9 एमएम की आधुनिक पिस्टल अत्याधुनिक तकनीक वाली होती है, जिसका गलत हाथों में जाना किसी भी गंभीर घटना की पृष्ठभूमि तैयार कर सकता है। चूंकि मामला आतंकवाद निरोधी इकाई के हथियार से जुड़ा है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां इसे अत्यंत संवेदनशील मान रही हैं।
अब सवाल यह है कि सरकारी हथियार आखिर गायब कैसे हुआ, और जिम्मेदारी कौन लेगा? पुलिस की जांच इस समय पूरे जोर पर है, लेकिन इस घटना ने सिस्टम की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

More Stories
उत्तराखंड मे आतंकवादी निरोधी दस्ते की पिस्टल गायब होने से एजेंसियों में मचा हड़कंप, FIR दर्ज जांच शुरू,,,,
आज का भविष्यफल- क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 01/11/2025
उत्तराखंड राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरिद्वार पुलिस का देशभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन, SSP प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में गूंजा एकता का संदेश,,,,,