उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी इस सूची में कुल 27 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं।
सूची के अनुसार-

अल्मोड़ा से भूपेन्द्र सिंह भोज, बागेश्वर से अर्जुन चन्द्र भट्ट, चमोली से सुरेश डिमरी, चंपावत से चिराग सिंह फर्त्याल, देहरादून सिटी से डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, हल्द्वानी सिटी से गोविंद सिंह बिष्ट, काशीपुर सिटी से अल्का पाल, रुद्रपुर सिटी से ममता रानी, देवप्रयाग से उत्तम असवाल, और डीडीहाट से मनोज सिंह टोलिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में हरिद्वार से बलेश्वर सिंह, हरिद्वार सिटी से अमन गर्ग, कोटद्वार से विकास नेगी, नैनीताल से राहुल छीमवाल, पच्छवदून से संजय किशोर, परवादून से मोहित उनियाल, पौड़ी गढ़वाल से विनोद सिंह नेगी, पिथौरागढ़ से मुकेश पंत, पुरोला से दिनेश चौहान, रानीखेत से दीपक किरोला, रूड़की से फुरकान अहमद, रूड़की सिटी से राजेन्द्र कुमार चौधरी, रुद्रप्रयाग से कुलदीप कंदारी, टिहरी गढ़वाल से मुरारी लाल खंडवाल, ऊधमसिंह नगर से हिमांशु गाबा और उत्तरकाशी से प्रदीप सिंह रावत के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस संगठन का कहना है कि नई टीम संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगी और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को और मजबूत बनाएगी।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने सभी नए जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए उनसे पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुँचाने की अपील की है।

More Stories
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड कांग्रेस नहीं पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, प्रदेश के 27 जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी,,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी पार्क भर्ती घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोबारा जांच व अभियोजन की दी मंजूरी,,,