January 15, 2026

उत्तराखंड मे दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा हेतु पांच बड़े रेस्ट एरिया में बनेंगे जनसुविधा केंद्र, यहाँ मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं,,,

उत्तराखंड मे दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा हेतु पांच बड़े रेस्ट एरिया में बनेंगे जनसुविधा केंद्र, यहाँ मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं,,,

शामली: दिल्ली-देहरादून इकाॅनमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस पर बागपत से लेकर सहारनपुर तक पांच रेस्ट एरिया बनाने का काम शुरू हो गया है। जिले के बुटराड़ा और हिरनवाड़ा के बीच बारह हेक्टेयर भूमि के सबसे बड़े रेस्ट एरिया में जनसुविधा केंद्र स्थापित होगा। निर्माण एजेंसी की ओर से हिरनवाड़ा रेस्ट एरिया का नक्शा तैयार किया गया है।

दिल्ली-देहरादून इकाॅनमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस पर बागपत से लेकर सहारनपुर तक सबसे पहले अग्रवाल मंडी, टटीरी, बिजरोल, डूंगर, बुटराड़ा और गोगवान-जलालपुर के बीच हिरनवाड़ा और ननौता के पास हर तीस किमी पर रेस्ट एरिया के लिए भूमि आरक्षित की गई है। बागपत से लेकर सहारनपुर तक चार रेस्ट एरिया में दो-दो हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। हिरनवाड़ा में बारह हेक्टेयर का सबसे बड़ा रेस्ट एरिया घोषित हुआ है।

जानकारी में आया है कि रेस्ट एरिया की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बागपत इकाई की ओर से अधिग्रहण की गई है। प्राधिकरण की ओर से रेस्ट एरिया में जनसुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र बालियान ने बताया कि हिरनवाड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया का नक्शा तैयार किया जा रहा है।रेस्ट एरिया में पेट्रोल पंप, होटल-रेस्टोरेंट, शौचालय और स्नान गृह जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Share