September 19, 2025

उत्तराखंड मे हुआ चमत्कार, रेस्क्यू टीम ने नंदा नगर आपदा क्षेत्र से 16 घंटे से मलबे मे दबे व्यक्ति को जिंदा निकला,,,,

उत्तराखंड मे हुआ चमत्कार, रेस्क्यू टीम ने नंदा नगर आपदा क्षेत्र से 16 घंटे से मलबे मे दबे व्यक्ति को जिंदा निकला,,,,

नंदानगर (चमोली) उत्तराखंड चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के कुन्तरी लगा फाली गांव में आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। यहां रेस्क्यू टीमों ने एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया है। मलबे में दबे हुए व्यक्ति को लगभग 16 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि कुंवर सिंह नामक व्यक्ति मलबे के बीच दबा हुआ था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से उन्हें बाहर निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

रेस्क्यू टीमों का कहना है कि अब भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। ऐसे में खोजबीन और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। प्रशासन ने दावा किया है कि राहत-बचाव में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है और हर संभव कोशिश की जा रही है कि सभी को सुरक्षित निकाला जा सके।

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बचाव को एक चमत्कारिक घटना बताया है।

Share