“उत्तराखंड मौसम अलर्ट” विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी, अभी 24 सितंबर तक डरायेगा मौसम,,,,
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में भी येलो अलर्ट लागू किया गया है। इसका मतलब है कि इन इलाकों में तेज बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और भूस्खलन की घटनाएँ सामने आ सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। वहीं, राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की सलाह दी है। साथ ही, यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने और पहाड़ी मार्गों पर अनावश्यक सफर से बचने की अपील की गई है।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी पुलिस ऑफिसर की ऑनलाइन वीडियो कान्फेस के माध्यम से ली मीटिंग,,,
उत्तराखंड मे नदी- नालों किनारे पनप गई कई मलिन बस्तियां,जल प्रलय की मुख्य वजह बना यह अतिक्रमण,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर में श्रीरामलीला समिति रजि. के 119वे वार्षिकोत्सव मे ताड़का वध लीला मंचन ने दशकों में बांधा समां,,,,