उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून सहित प्रदेश के इन आठ पर्वतीय जिलों में किया भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, तीन NH सहित 177 मार्ग बंद,,,,
देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न के चलते पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश अभी भी जारी है। हालांकि मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार में कमी आई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 17 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की व तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
में तीन एनएच समेत 177 मार्ग बंद
राज्य में बृहस्पतिवार को भी तीन एनएच समेत 177 मार्ग बंद रहे। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। टिहरी में 23, चमोली 32, रुद्रप्रयाग 25, पौड़ी 12 और उत्तरकाशी जिले में 21 सड़क बंद थी। देहरादून 16, हरिद्वार एक, पिथौरागढ़ 18, अल्मोड़ा 16, बागेश्वर छह और नैनीताल में सात सड़क बंद रही। चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कोई भी सड़क बंद नहीं है।
More Stories
उत्तराखंड 20 सितंबर देवोत्थान सेवा समिति एवं पुण्यदाई सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अस्थि कलशों का होगा विसर्जन,,,,
उत्तराखंड केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हेली सेवा हुई महंगी, टिकट बुकिंग हेतु आज खुलेगा पोर्टल, यात्री किराए में हुआ इतना इजाफा,,,,
उत्तराखंड मे दरोगा और कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा मे हुए बदलाव , एकीकृत नियमावलियां लागू होने से अब भर्ती में होंगे यह परिवर्तन,,,,