उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी अत्यधिक बरसात का ऑरेंज अलर्ट किया जारी, राजधानी और पौड़ी में बंद रहेंगे स्कूल,,,,,
देहरादून: देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कल (सोमवार) को भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, देहरादून और पौड़ी में जिला प्रशासन ने कक्षा से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
More Stories
उत्तराखंड कांवड़ मेले में BEG आर्मी तैराक दल ने अपनी सूझबूझ एवं मुस्तादी से 107 कांवड़ियों का डूबने से बचाया,,,,
उत्तराखंड रुड़की में हुआ बवाल विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव सहित फायरिंग की चर्चा, क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात,,,,
उत्तराखंड अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला जांच के दायरे में इन संस्थानों को दोबारा कराना होगा सत्यापन,,,,,