उत्तराखंड यमुना और टोंस नदी में लगातार आ रही सिल्ट से प्रदेश की कई जल विद्युत परियोजनाओं का उत्पादन हुआ प्रभावित,,,,

देहरादून: पिछले दो दिन से पहाड़ पर बारिश के कारण नदियों में बाढ़ के हालात हैं। सिल्ट बहुत मात्रा में आ रही है। इससे यूजेवीएनएल की परियोजनाओं से उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
यमुना और टोंस नदी में बाढ़, भारी सिल्ट आने से कई जल विद्युत परियोजनाओं का बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। यूजेवीएनएल का कुल उत्पादन भी करीब दो करोड़ से घटकर 1.3 करोड़ यूनिट तक आ गया है।
पिछले दो दिन से पहाड़ पर बारिश के कारण नदियों में बाढ़ के हालात हैं। सिल्ट बहुत मात्रा में आ रही है। इससे यूजेवीएनएल की परियोजनाओं से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। 25 अगस्त को यूजेवीएनएल का उत्पादन 1.9 करोड़, 26 अगस्त को 1.8 करोड़, 27 अगस्त को 1.8 करोड़, 28 अगस्त को 2.4 करोड़ यूनिट दर्ज किया गया। 29 अगस्त को यह 1.3 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया। 30 अगस्त को भी इसके करीब ही रहा
सिल्ट की वजह से यूजेवीएनएल की छिबरो, खोदरी, ढकरानी, ढालीपुर, कुलहाल, तिलोथ एमबी-1, धरासूं एमबी-2 का उत्पादन काफी कम हुआ। सिल्ट से टरबाइन को नुकसान की आशंका के मद्देनजर यूजेवीएनएल के इंजीनियरों को बीच-बीच में मशीनें बंद करनी पड़ रही हैं। इसी प्रकार, यमुना पर बनी व्यासी का उत्पादन भी सिल्ट की वजह से प्रभावित हो रहा है।
मांग कम, बिजली ज्यादा उपलब्ध
लगातार बारिश के कारण बिजली की मांग में गिरावट आई है। वर्तमान में प्रदेश में बिजली की मांग करीब 4.6 करोड़ यूनिट चल रही है जबकि इसके सापेक्ष बिजली की उपलब्धता 4.9 करोड़ यूनिट है। यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, अभी कहीं भी घोषित या अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही है।

More Stories
देश दुनिया, हिंदी फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा – ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा कड़ी, GRP और पुलिस हाई अलर्ट पर, जॉइंट चेकिंग अभियान जारी,,,,
दिल्ली लाल किले के पास धमाके में उत्तराखंड गदरपुर का युवक भी चपेट मे आकर हुआ घायल,,,,,