December 27, 2024

उत्तराखंड यात्रीगण कृपया ध्यान दें आगामी तीन महीनो तक प्रभावित रहेंगी दून से हावड़ा, वाराणसी जाने वाली ट्रेनें,,,,,,

उत्तराखंड यात्रीगण कृपया ध्यान दें आगामी तीन महीनो तक प्रभावित रहेंगी दून से हावड़ा, वाराणसी जाने वाली ट्रेनें,,,,,,

देहरादून: दिसंबर में कोहरे वाला मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में रेलवे की ओर से देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस और देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को एक दिन के अंतराल में संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

अगले महीने से देहरादून से हावड़ा और वाराणसी को जाने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कोहरे के चलते यह ट्रेनें एक दिन के अंतराल में चलेंगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

 

दिसंबर में कोहरे वाला मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में रेलवे की ओर से देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस और देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को एक दिन के अंतराल में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में जनता एक्सप्रेस का हर रोज संचालन किया जा रहा है।

जबकि उपासना एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन संचालित की जा रही है। लगातार तीन महीने तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों के संचालन को लेकर जल्द ही रेलवे की ओर से समय सारिणी जारी की जाएगी।

Share