November 9, 2025

उत्तराखंड रजत जयंती उल्लास: हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित,,,

उत्तराखंड रजत जयंती उल्लास, हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित,,,

हरिद्वार: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ एवं रजत जयंती महोत्सव जनपद हरिद्वार में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर में विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासपरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य समारोह में उपस्थित जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत जनपद मुख्यालय के साथ-साथ ब्लॉक और तहसील स्तर पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, विद्यालयों में निबंध व भाषण प्रतियोगिताएँ, कृषि सम्मेलन, खेलकूद प्रतियोगिताएँ तथा उत्तराखण्ड लोक कला एवं संस्कृति पर विशेष प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और 25 वर्षों की यात्रा में राज्य ने अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने अधिकारियों और कार्मिकों से निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने कार्यक्षेत्र में “विकसित उत्तराखण्ड” निर्माण का हिस्सा बनें।

🟢 उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में यूसीसी में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण कराने के लिए ग्राम प्रधान गंगदासपुर की प्रियंका रानी, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान टिहरी भागीरथी नगर पार्वती देवी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में वर्णनिका आर्य, लाखन शर्मा और दीक्षा चौधरी को उच्च अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कृषि, डेयरी, मत्स्य, उद्यान एवं सहकारिता विभाग में नवाचार व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों व लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

🟢 खेल जगत में भी जनपद ने नाम रोशन किया

रग्बी में कांस्य पदक विजेता महक चौहान, कबड्डी में स्वर्ण पदक विजेता भूमिका, तथा एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता विवेक कुमार को सम्मानित किया गया।

 

🟢 विधिक सेवा दिवस पर दी गई कानूनी जानकारी

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव एवं सिविल जज सिमरनजीत कौर ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को न्याय सुलभ कराने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर लोगों को स्टॉलों के माध्यम से मुफ्त कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 

🟢 सांस्कृतिक झांकी और लोककला की मनमोहक प्रस्तुतियाँ

स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों ने उत्तराखण्ड की लोक कला, नृत्य और संस्कृति पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।
विभिन्न विभागों जैसे अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन व शिक्षा विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी ने इन झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

🟢 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान

रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया

 


 

 

 

 

You may have missed

Share