उत्तराखंड राजधानी देहरादून में MDDA ने यहां की बड़ी कार्यवाई, अवैध निर्माणों पर की सीलिंग कार्यवाही,,,
देहरादून: प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों पित्थूवाला,व मसूरी में किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
जहूर द्वारा पित्थूवाला देहरादून में अवैध रूप से किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी कार्यवाही में सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत अवर अभि0 जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर राकेश मौके पर मौजूद रहे।
सुभम व दिवान सिंह आदि द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग में किये जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुये सील किया गया। उक्त कार्यवाही में अवर अभि0 अनुज पाण्डे ,सुपरवाईजर मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड श्री बदरीनाथ – केदारनाथ धाम में निरंतर चल रही यात्रा, अब तक दर्शनों को पहुंचे इतने श्रद्धांलु ,,,
उत्तराखंड में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 दिनो तक रात में यातायात रहेगा प्रतिबंधित, आवश्यक सेवा वाहनों को रहेगी छूट,,,,
उत्तराखंड में अब यह राष्ट्रीय राजमार्ग 15 दिनो तक रात में यातायात रहेगा प्रतिबंधित, आवश्यक सेवा वाहनो को रहेगी छूट,,,,