December 29, 2024

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में ऐसे हो रहे हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के हाल, इतने CCTV बंद और यह काम हुए पूरे,,,,,

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में ऐसे हो रहे हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के हाल, इतने CCTV बंद और यह काम हुए पूरे,,,,,

देहरादून- राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगे 178 सीसीटीवी कैमरे बंद हैं जिससे शहर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई है। मंत्री ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर सभी सीसीटीवी कैमरों को सुचारू करने के निर्देश दिए। अब तक इस प्रोजेक्ट पर 750 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत देहरादून शहर में 674 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से वर्तमान में 496 ही सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को धानसभा भवन स्थित सभागार में हुई देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सभी सीसीटीवी कैमरों को सुचारू करने के निर्देश
साथ ही बताया कि शेष 178 कैमरे विभिन्न स्थानों पर रोड कटिंग समेत अन्य कार्यों की वजह से कार्य नहीं कर रहे। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर सभी सीसीटीवी कैमरों को सुचारू करने के निर्देश दिए।

शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने बैठक के बाद जानकारी दी कि एक हजार करोड़ की लागत वाले देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 वार्डों में विभिन्न कार्य कराए गए हैं। इन पर अभी तक 750 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत क्रैश बिल्डिंग, माडर्न दून लाइब्रेरी, स्मार्ट वाटर एटीएम, परेड मैदान जीर्णाेद्धार, ड्रेन, स्मार्ट रोड सहित 19 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

ग्रीन बिल्डिंग का कार्य देर से हुआ प्रारंभ
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रीन बिल्डिंग का कार्य देर से प्रारंभ होने के कारण अभी चल रहा है। यह अगले वर्ष अक्टूबर तक पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूरे किए गए हैं।

पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्य कर रही कूड़ा गाड़ी
30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 10 वार्डों से बाहर भी निरंतर किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत दी गई कूड़ा गाड़ी भी पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्य कर रही है।

अन्य विभागों के साथ समन्वय
उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शेष कार्यों को अन्य विभागों के साथ समन्वय कर त्वरित गति से पूर्ण कराया जाए। बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ सोनिका, एसीईओ तीरथ पाल सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Share