December 25, 2024

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने आधी रात को इंपोर्टेड शराब के साथ हाउस पार्टी करते दबोची 17 युवतियां और 40 लड़के,,,,,

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग ने आधी रात को इंपोर्टेड शराब के साथ हाउस पार्टी करते दबोची 17 युवतियां और 40 लड़के,,,,,

देहरादून- आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। देर रात करीब 01 से 02 बजे के बीच में गजियावाल स्थित डांडा गांव में एक घर से 17 लड़कियों और 40 लड़कों को पकड़ा गया है। यह सभी यहां पर इंपोर्टेड शराब के साथ हाउस पार्टी कर रहे थे।

मौके से बड़ी मात्रा में शराब की 40 खाली बोतलें और 12 भरी बोतलें बरामद की गई हैं। जिन्हें सील किया गया। यहां पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। लिहाजा, कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी/उपायुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने सभी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की।

कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी/उपायुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के अनुसार गजियावाला स्थित एक घर पर रजनी कंसवाल की ओर से अवैध रूप से शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें सूरज उनियाल, भगवती उनियाल और शिवांश अरोड़ा नाम के व्यक्तियों की भी भागीदारी थी। इस पार्टी में प्रतिभाग के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था। प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक मसूरी क्षेत्र वीरेंद्र कुमार जोशी ने टीम के साथ छापा मारा। अवैध रूप से शराब पार्टी आयोजित किए जाने पर चारों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर सीओ सदर के नेतृत्व में एसओजी और अलग-अलग थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात शराब और डांस पार्टी आयोजित किए जाने और नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने सभी पर चालानी कार्रवाई की। आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को देखते हुए कई युवक-युवतियों ने मौके से भागने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक मेन डोर बंद किया जा चुका था।

Share