उत्तराखंड राष्ट्रीय एकता दिवस पर हरिद्वार पुलिस का देशभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन, SSP प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में गूंजा एकता का संदेश,,,,,

हरिद्वार: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज पूरे जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश पूरे जनपद में फैलाया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन मैदान से हुई, जहां एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने जवानों और पीएमएस के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत उन्होंने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ रैली को रवाना किया। जवानों और बच्चों ने दौड़ के माध्यम से एकजुटता और देशप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया।
रैली के बाद पुलिस ऑफिस में प्रतिभागियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई, जिसके बाद सभी प्रतिभागी वाहनों के माध्यम से हर की पौड़ी पहुंचे। यहां पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मालवीय घाट घंटाघर पर आयोजित मुख्य समारोह में जवानों, स्कूली बच्चों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि “हर पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह देश की एकता, शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहे।”
नगर क्षेत्र के सभी थानों से भी पुलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी रैलियों के माध्यम से एकता का संदेश दिया। वहीं जनपद के सभी थाना, शाखा एवं कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम, एकता दौड़ और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए, जिससे हर कोने में राष्ट्रीय एकता की भावना को बल मिला।
कार्यक्रम में पुलिस जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर “अखंड भारत, मजबूत भारत” का संदेश दिया।
मुख् आकर्षण
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और डीएम मयूर दीक्षित ने हर की पौड़ी पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पुलिस लाइन से रैली को दिखाई हरी झंडी
पुलिस जवानों और बच्चों की जोश से भरी एकता दौड़
जनपद के सभी थानों में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम और शपथ समारोह

More Stories
उत्तराखंड नगर निगम हरिद्वार ने चलाया संयुक्त अभियान, आवारा गौवंश और बंदरों से शहर होगा मुक्त,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरू पर जोरो पर,,,
उत्तराखंड मुख्य सचिव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिलाई शपथ,,,,