उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,
देहरादून: झमाझम बारिश से टिहरी झील लबालब भरी है। मानसून सीजन में अच्छी बारिश होने से सोमवार तक झील में 822.98 आरएल पानी भर चुका है। अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए अनगेटेड साफ्ट स्पिल-वे से सुबह-शाम को पानी छोड़ा जा रहा है।
झमाझम बारिश होने से टिहरी झील का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। बांध के ऊपरी हिस्से में बनाए गए दो अनगेटेड साफ्ट स्पिल-वे से टीएचडीसी ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम के वक्त झील से एक हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। दिन के समय में सिर्फ 448 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इन दिनों टिहरी बांध से 1086 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
42 वर्ग किलोमीटर में फैली टिहरी झील को 830 मीटर तक भरने की अनुमति है। मानसून सीजन में अच्छी बारिश होने से सोमवार तक झील में 822.98 आरएल (रीवर लेबल) पानी भर चुका है। इन दिनों टीएचडीसी टिहरी बांध और पीएसपी परियोजना तथा कोटेश्वर बांध से 1086 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है।
झील से छोडा गया लगभग एक हजार क्यूमेक्स पानी
टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि झील में कुल 913.13 क्यूमेक्स पानी आ रहा है जिसमें 316.13.71 क्यूमेक्स भागीरथी, 386 क्यूमेक्स भिलंगना और 211 क्यूमेक्स पानी अन्य सहायक नदियों से शामिल है। सुबह-शाम के वक्त झील से लगभग एक हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
दिन के समय में 448 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए अनगेटेड साफ्ट स्पिल-वे से सुबह-शाम को पानी छोड़ा जा रहा है। झील की क्षमता के अनुसार 7.02 मीटर पानी अभी कम है। सितंबर प्रथम सप्ताह में झील को 830 मीटर तक भरने का लक्ष्य रखा गया है। झील से एक हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ने पर कोई खतरा नहीं है।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,
उत्तराखंड में भाजपा की नई कार्यकारिणी इसी हफ्ते होगी घोषित, संगठन को मिलेंगे आठ उपाध्यक्ष और आठ नए मंत्री,,,,