उत्तराखंड लोकपर्व इगास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले प्रसिद्ध कलाकार, उत्तराखंड की संस्कृति और कला को मिली नई पहचान,,,,
“उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और उत्सवों में झलकता है “अपनत्व और गौरव” — सीएम धामी”
देहरादून: उत्तराखंड के पारंपरिक लोकपर्व इगास के शुभ अवसर पर आज देशभर से आए प्रसिद्ध फ़िल्म और कॉमेडी कलाकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रही।
मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराएँ राज्य की सबसे बड़ी धरोहर हैं। सरकार का लक्ष्य है कि पारंपरिक पर्वों, लोककला और लोकसंगीत के माध्यम से देवभूमि की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया जाए।

श्री धामी ने कहा कि लोक पर्व इगास आस्था, परंपरा और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। ऐसे पर्व न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश भी देते हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों में देश के प्रसिद्ध कलाकारों की भागीदारी युवाओं को नई प्रेरणा देती है।
मुलाकात के दौरान कॉमेडी जगत के प्रसिद्ध कलाकार कृष्णा अभिषेक, हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी सहित अनेक चर्चित कलाकार मौजूद रहे। सभी कलाकारों ने मुख्यमंत्री के साथ सांस्कृतिक संवाद साझा किया और उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, लोकजीवन और लोगों के उत्साह की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और राज्य की सांस्कृतिक यात्रा में उनके योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं।

More Stories
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3 नवम्बर को यह स्कूल रहेंगे बंद, लिस्ट संलग्न,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सहेजा लोकविरासत का गौरव, मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व का भव्य आयोजन बना आकर्षण का केंद्र,,,,
आज का भविष्यफल – क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 02/11/2025