January 11, 2025

उत्तराखंड विधायक पर मोरी ब्लॉक के दो युवाओं ने MLA हास्टल में बुलाकर मारपीट करने और मोबाइल छिनने के लगाए गंभीर आरोप,,,,,

उत्तराखंड विधायक पर मोरी ब्लॉक के दो युवाओं ने MLA हास्टल में बुलाकर मारपीट करने और मोबाइल छिनने के लगाए गंभीर आरोप,,,,,

देहरादून: पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र के मोरी ब्लॉक के बगल गांव निवासी दो युवाओं ने विधायक पर एमएलए हॉस्टल में बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है उनका आरोप है कि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पहले MLA हॉस्टल बुलाया और फिर बात करते-करते अचानक मारपीट करने लगे, उनका फोन भी छीन लिया, जो अब भी विधायक के पास ही है।

आराघर चौकी में विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर में कुलदीप और अतुल ने विधायक पर पहले भी धमकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी।

सोशल मीडिया में भी कुछ दिनों पहले दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुलदीप और अतुल आरोप लगा रहे थे कि जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला हुआ है और ठेकेदार को विधायक का संरक्षण है। तहरीर में उन्होंने जल जीवन मिशन का काम करने वाले ठेकेदार पर भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत वो पूर्व में उत्तरकाशी जिलाधिकारी से कर चुके हैं।

वहीं, विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि उनको युवाओं से खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दोनों ही नशेड़ी हैं और नशे की हालत में रहते हैं। विधायक के आरोपों के जवाब में कुलदीप और अतुल का कहना है कि वह नशा नहीं करते हैं और अगर विधायक इस तरह का आरोप लगा रहे हैं, तो उनका मेडिकल होना चाहिए और वह मेडिकल कराने के लिए तैयार हैं।

साथ ही पुलिस से अनुरोध किया है कि एमएलए हॉस्टल के सीसी टीवी फुटेज की भी जांच की जाए, उससे स्थिति साफ हो जाएगी कि विधायक ने मारपीट की है या फिर हम उनके साथ मारपीट करने गए थे।

 

Share