उत्तराखंड शासन ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, इन चार IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार, 2 अगस्त 2025 को चार आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव करते हुए प्रशासनिक फेरबदल की अधिसूचना जारी की है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को नवीन पदस्थापन दिया गया है।
प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं
दीक्षा भण्डारी (IAS-2022)
पूर्व पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-टिहरी
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-रुड़की
कुंदन कुमार (IAS-2022)
पूर्व पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-रानीखेत
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-बसन्तपुर (जसपुर)
भूमि प्रकाश (IAS-2022)
पूर्व पद: प्रशिक्षणाधीन
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-रानीखेत
नैना गोरी (IAS-2022)
पूर्व पद: प्रशिक्षणाधीन
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-टिहरी
शासन द्वारा आदेशित किया गया है कि संबंधित अधिकारी नवीन पदस्थापन पर कार्यभार ग्रहण करते हुए यथाशीघ्र योगदान दें।
शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश
सभी अधिकारी अपने वर्तमान कार्यभार से कार्यमुक्त होकर नवीन दायित्व ग्रहण करें एवं इसकी सूचना कार्मिक अनुभाग को प्रेषित करें। आदेश पर संयुक्त सचिव राजेश सिंह परिहार के हस्ताक्षर हैं।
यह आदेश राज्य सरकार की प्रशासनिक सुदृढ़ता और सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,