December 25, 2024

उत्तराखंड श्री बदरीनाथ धाम में पड़ी कड़ाके की ठंड, जम गई इंद्रधारा, केदारनाथ में भी – 5 डिग्री पहुंचा पारा,,,,,,

उत्तराखंड श्री बदरीनाथ धाम में पड़ी कड़ाके की ठंड, जम गई इंद्रधारा, केदारनाथ में भी – 5 डिग्री पहुंचा पारा,,,,,

देहरादून- दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन पहाड़ों में अभी तक बर्फबारी नहीं शुरू हुई है। हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

भले मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन सूखी ठंड लोगों को जमकर परेशान करने लगी है। इस वर्ष पहाड़ों में भी अभी तक बर्फबारी भले ही ना हुई हो, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है। यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। इसके चलते यहां बहने वाले नाले और झरने जमने लगे हैं। बदरीनाथ धाम के समीप बहने वाली इंद्रधारा भी जम चुकी है।

केदारनाथ में भी शाम होते ही तापमान में गिरावट आ रही है। रात को यहां तापमान माइनस 5 तक पहुंच रहा है, जिससे पानी व पाला जम रहा है और सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

बीते 3 नवंबर को केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। अब धाम में पुनर्निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर व कुछ पदाधिकारी मौजूद है। बीते दस दिनों से धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ा है।

यहां पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न बाद 4 बजे तक मौसम ठीक रह रहा है। शाम 5 बजे के बाद यहां शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से ठंड हो रही है। साथ ही रात को तापमान मानइस में जा रहा है, जिससे पानी जमने लगा है।

Share