August 13, 2025

उत्तराखंड श्री बदरीनाथ हाईवे पर स्थित सिरोहबगड़ में पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से हाईवे बंद, जाम से लगीं वाहनों की लम्बी कतारे,,,,,

उत्तराखंड श्री बदरीनाथ हाईवे पर स्थित सिरोहबगड़ में पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से हाईवे बंद, जाम से लगीं वाहनों की लम्बी कतारे,,,,,

जोशीमठ: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन के समीप पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर आ गिरा। मंगलवार तड़के हाईवे पर जैसे ही वाहन पहुंचे तो यहां जाम लगना शुरू हो गया।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ में भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है। यहां आए दिन पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। मंगलवार को यहां पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा और करीब पांच घंटे तक आवाजाही बंद रही। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

सोमवार देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन के समीप पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर आ गिरा। मंगलवार तड़के हाईवे पर जैसे ही वाहन पहुंचे तो यहां जाम लगना शुरू हो गया। सुबह 5 बजे से एनएच और कार्यदायी संस्था ने मलबा हटाना शुरू किया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे हाईवे खोल दिया गया लेकिन दोनों तरफ करीब एक किमी तक वाहनों की लंबी लाइन के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

इस कारण यातायात सुचारु करने में करीब एक घंटा लग गया। इधर भुमरागढ़ के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने से सड़क पर कीचड़ जमा होने से छोटे वाहनों के फंसने का खतरा बना हुआ है। दूसरी तरफ खांकरा से नरकोटा के समीप करीब दो किमी क्षेत्र में पूरा पहाड़ी क्षेत्र संवेदनशील हो गया है। यहां जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं। वहीं, नौगांव में सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो गया है और इन दिनों इसमें पानी भरा हुआ है।

Share