उत्तराखंड श्री बद्री -केदारनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ, ऐसे कराये बुकिंग और इतना लगेगा शुल्क,,,,,

देहरादून: इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई और केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। ऐसे में धामों में विशेष पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
आगामी चारधाम यात्रा में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी। धाम में होने वाली सुबह व शाम की आरती, विशेष पूजा व लंबी अवधि की पूजा की बुकिंग अभी 30 जून की अवधि तक के लिए होगी।
पोर्टल खुलते ही लोगों ने बुकिंग करनी भी शुरू कर दी है। अभी तक 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हुई हैं। बदरीनाथ धाम के लिए कुल 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजा बुक हुई। वहीं, केदारनाथ के लिए 61षोडशोपचार पूजा बुक हुई है।
ऑनलाइन बुकिंग का रहेगा इतना शुल्क
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। धामों में सुबह व शाम के समय होने वाली आरती के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा। वेद पाठ, गीता पाठ के लिए 2500 रुपये शुल्क तय है। महाभिषेक पूजा के लिए 4700 व रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये देने होंगे। षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये देने होंगे।

More Stories
उत्तराखंड अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में विराजमान हुई मां गंगा की डोली, छह माह यहीं होगी माँ गंगा जी की पूजा-अर्चना,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश में 83 की उम्र की ब्रिटिश महिला ने 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंप लगाकर बनाया साहस का नया कीर्तिमान,,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ,,,