

प्रेस को जारी बयान में रालोद उत्तराखंड के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता निशांत चौधरी ने बताया कि जनसमस्याओं को लेकर रालोद उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मयुर दीक्षित मुलाकात की और उन्हें नवनियुक्ति पर पुष्पगुच्छ द्वारा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल नकी ओर से हरिद्वार में मुख्य रूप से अवैध खनन, ओवर लोडिंग, आबादी के शराब के ठेके का संचालन, भीषण गर्मी में बिजली कट रोकने, गन्ने की पेमेंट जल्द कराने सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। निशांत चौधरी ने कहा कि वाहनों की ओवरलोडिंग के विषय में कहा कि प्राइवेट ट्रांसपोर्टर जहां खनन सामग्री को किसानों की ट्रेक्टर ट्राली दिखा कर सप्लाई करते हैं। जबकि किसान कृषि कार्य के लिए कम हार्सपावर के ट्रेक्टर व छोटी ट्राली यूज करता है। वहीं ट्रांस्पोर्टर माफिया बड़े हार्सपावर व बड़े ट्राले यूज करता है। जिनका आरटीओ में ट्रांसपोर्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन तक नही है। उन्होंने कांवड़ मेले में डीजे पर अश्लील एवं जति विशेष पर बजने वाले गानों पर रोक एवं डीजे कम्पटीशन पर रोक लगाने की मांग की। प्रदेश महासचिव उदयवीर सिंह ने जिले में बरसाती नदियों के किनारे बाहरी कम्पनियों व माफियाओ के द्वारा पट्टे के नाम पर किसानों की जमीनों पर बड़े स्तर पर अवैध खनन जारी है। कमजोर किसानों को डराया धमकाया जा रहा है। शिकायत करने पर भी स्थानीय प्रशासन कोई सहयोग नही कर रहा है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि यदि खनन वैध है तो रात में क्यों कराया जा रहा है। दिन में क्यों नही? रात्रि में मशीनों से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण से आसपास के गांव के लोग ढंग से विश्राम भी नही कर पा रहे है। साथ कि खनन वाले प्राइवेट बाउंसर भी साथ रखते हैं। प्रतिनधि मंडल में शामिल हरिद्वार जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने आबादी के बीच मंगलौर क्षेत्र में चल रहे शराब के ठेके एवं भीषण गर्मी में बिजली के कट एवं गन्ना मिलो पर किसानों के बकाया की जल्द पेमेंट जैसी समस्याओं को उठाया।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया और जल्द ही दुबारा से इन्ही मुद्दों पर चर्चा हेतु मिलने का समय भी दिया। रालोद प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता निशान्त चौधरी, प्रदेश महासचिव उदयवीर सिंह, हरिद्वार जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी, एवं जिला सचिव अश्वनी त्यागी शामिल रहे,
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,