September 10, 2025

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे, ‘ऐतिहासिक फैसलों से बदली देवभूमि की तस्वीर’ – पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री)

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे, ‘ऐतिहासिक फैसलों से बदली देवभूमि की तस्वीर’ – पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री)

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यकाल को “शानदार, ऐतिहासिक और बदलाव लाने वाला” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और युवा उत्तराखंड की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।

‘जनहित में लिए साहसिक फैसले’

सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए सभी वादे पूरे किए। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि राज्य की डेमोग्राफी और देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान बनाए रखना हमारा संकल्प है। सरकार ने इसी दिशा में समान नागरिक संहिता (UCC), धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू-कानून जैसे ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाए हैं।

‘जनता के सहयोग से आगे बढ़ रहा उत्तराखंड’

सीएम धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “राज्य में कठिन परिस्थितियों के बावजूद जनता ने हम पर भरोसा बनाए रखा। देवतुल्य जनता के सहयोग और समर्थन के लिए मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।”

उत्तराखंड सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्षों में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों और विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में उत्तराखंड को नए आयामों तक ले जाने के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे।

You may have missed

Share