December 12, 2025

उत्तराखंड सरकार ने किया भूदेव ऐप लॉन्च, भूकंप से पहले जनता कों देगा अलर्ट, प्रदेश के नागरिकों की बढ़ेगी सुरक्षा,,,,,,

उत्तराखंड सरकार ने किया भूदेव ऐप लॉन्च, भूकंप से पहले जनता कों देगा अलर्ट, प्रदेश के नागरिकों की बढ़ेगी सुरक्षा,,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड जैसे भूकंप-संवेदनशील राज्य में अब भूकंप आने से पहले अलर्ट मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने आईआईटी रुड़की के सहयोग से भूदेव ऐप तैयार किया है, जो संभावित भूकंप से कुछ क्षण पहले ही मोबाइल फोन पर चेतावनी भेज देगा।

प्रदेश भूकंपीय दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में आता है, जहाँ समय-समय पर भूकंप की घटनाएं दर्ज होती रहती हैं। ऐसे में इस तकनीक से आमजन को समय रहते सतर्क रहकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में बड़ी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए भूदेव ऐप को अपने मोबाइल फोन पर ज़रूर डाउनलोड करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने रिश्तेदारों और परिचितों को भी इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए तैयारी और समझदारी दोनों बेहद जरूरी हैं और सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में सभी को सहभागी बनना चाहिए।

Share