उत्तराखंड सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता प्रदेश, रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला-2025 का सफल समापन, डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधन,,

रुद्रप्रयाग: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत प्रदेशभर में चल रहे सहकारिता मेलों की श्रृंखला में रुद्रप्रयाग जनपद का सहकारिता मेला-2025 अपने पंचम और अंतिम दिवस पर उत्साह, सहभागिता और समृद्धि का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कहा कि “सहकारिता आंदोलन आत्मनिर्भर भारत का सशक्त आधार है। सहकारिता केवल आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक प्रगति का माध्यम है।”
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में लगभग 30 लाख सहकारी सदस्य सक्रिय हैं, जिन्हें आगामी वर्षों में 50 लाख तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है। सहकारिता के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन, ग्रामीण आजीविका संवर्धन, पलायन रोकथाम और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं।
स्थानीय उत्पादों और समूहों को मिला प्रोत्साहन
डॉ. रावत ने रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में चल रहे सहकारिता मेलों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय उत्पादों, स्वयं सहायता समूहों और सहकारी समितियों को विपणन के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं।
मेले का उद्घाटन और कार्यक्रम की झलकियां
गुलाबराय क्रीड़ा मैदान, रुद्रप्रयाग में आयोजित मेले के पंचम दिवस का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम कठैत एवं विधायक श्री भरत चौधरी ने किया। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भारत भूषण द्वारा की गई।
सांस्कृतिक सत्र में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला समूहों एवं कलाकारों ने पारंपरिक लोकगीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
सहकारिता से सशक्तिकरण की नई पहलें
मेले में 05 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के माध्यम से 34 कृषकों को ₹39.31 लाख एवं 01 महिला समूह को ₹4 लाख के चेक वितरित किए गए। इसके साथ ही नगरासू, नवासू, बरसूड़ी, फाटा एवं उच्छादुगी एमपैक्स समितियों को माइक्रो एटीएम प्रदान किए गए।
तकनीकी सत्र में सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा पैक्स कंप्यूटरीकरण और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
लोकसंस्कृति की छटा में लिपटा आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल के विद्यार्थियों ने “जीत बग्डवाल एवं माधो सिंह भंडारी” पर आधारित लोकनाट्य प्रस्तुत किया, जबकि श्रीमती आरती रावत, कुमारी खुशी नेगी और श्रीमती अनीता देवी के लोकगीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
धन्यवाद ज्ञापन और समापन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सहकारिता विभाग, जिला प्रशासन, मीडिया प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण क्षेत्रवासियों की सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संचालन श्री किशन सिंह रावत, अनुदेशक, जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग ने किया।

More Stories
उत्तराखंड ओएफबी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील, सेवा निवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने के पक्ष में दें विकल्प पत्र,,,
उत्तराखंड आगामी कुंभ में हरिद्वार को मिलेगी रिंग रोड की सौगात, स्नान पर्वों पर अनियंत्रित जाम से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजाद,,,,,
उत्तराखंड नैनीताल मे 4 नवम्बर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कैंची धाम पहुंचकर करेंगी बाबा नीब करौरी के दर्शन,,,,