उत्तराखंड सांसद अनिल बलूनी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर की प्रदेश में आई आपदाओं पर चर्चा,,,,
नई दिल्ली: महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से आज शिष्टाचार भेंट की। चर्चा के दौरान महामहिम राष्ट्रपति जी ने उत्तराखंड सहित पूरे देश में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण आई प्राकृतिक त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड में आपदा से प्रभावित लोगों का हाल-चाल जाना और राहत एवं बचाव कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और उनके परिजनों को यह असहनीय कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान् बद्री विशाल से कामना की।
देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान होने के बावजूद जिस सहजता से आदरणीया राष्ट्रपति जी का मातृत्व छलकता है, वह भारत की शक्ति परंपरा का गौरव है। मेरे जैसे सामान्य नागरिक के प्रति उनका वात्सल्य भाव निश्चित तौर पर उनके प्रति मुझे अनुगृहीत करता है।
More Stories
उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर में मची गुघाल मेले की धूम, श्रद्धा, संस्कृति और उत्सव का अद्भुत संगम है यह मेला- ABPINDIANEWS SPECIAL
उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर में मची गुघाल मेले की धूम, श्रद्धा, संस्कृति और उत्सव का अद्भुत संगम है यह मेला,,,,
उत्तराखंड विधायक यमकेश्वर के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर जताया आभार,,,