उत्तराखंड से जुड़ेंगे अमरोहा-मुरादाबाद, 98 करोड़ की लागत से होगा नहटौर-नौगांवा सड़क चौड़ीकरण परियोजना का निर्माण,,,,,
हरिद्वार: नहटौर-नूरपुर और नौगांवा को जोड़ने वाले सड़क के चौड़ीकरण की हरी झंडी मिल गई है। 35 किमी की सड़क दस मीटर की होने जा रही है। 98 करोड़ रुपये की लागत से इसका चौड़ीकरण होगा। मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रकिया शुरू की जाएगी।
नहटौर से नूरपुर होते हुए अमरोहा जिले के नौगांवा कस्बे तक जाने वाली सड़क सात मीटर है। यह उत्तराखंड और अमराेहा-संभल को जोड़ने वाली जिले के मध्य से निकलने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इसका सड़क को दस मीटर करने के लिए गत वित्तीय वर्ष में लोनिवि की ओर से प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। अब इस सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी मिल गई है। नहटौर से नूरपुर हाेते हुए नौगांवा तक जाने वाले 35 किलोमीटर की सड़क 98 करोड़ की लागत से बनेगी।
लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर मिली अनुमति
लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। अब विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होे के बाद अप्रैल माह में निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
उत्तराखंड से सीधे जुड़ेंगे अमरोहा और मुरादाबाद
इस सड़क के चौड़ीकरण राहगीरों को काफी लाभ मिलेगा। हरिद्वार और रुड़की आने-जाने वालों के लिए यह मार्ग मुफीद है। संभल से नौगांवा होते हुए नूरपुर, नहटौर से बाया कोतवाली देहात से सीधे हरिद्वार जाने वाले फोरलेन पर पहुंच जाऐंगे। नहटौर से किरतपुर- मंडावर होते हुए रुड़की के लिए जा सकते हैं। पहले हरिद्वार से अमरोहा जाने वाले वाहनो कों बिजनौर या धामपुर होते हुए जाना पड़ता था। सड़क के निर्माण से इन मार्गों पर वाहनों का दवाब कम होगा। साथ ही नहटौर, नूरपुर और नौगांवा के बीच जाम की स्थिति से राहत मिलेगी।


More Stories
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,
उत्तराखंड में UKSSSC ने तारीख में किया बदलाव, 25 जनवरी को होगी LT विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन,,,,,
उत्तराखंड में अब जमीन विवाद निपटाने के लिए एक माह तक चलाया जायेगा विशेष अभियान- पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त निर्देश,,,,