
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द महान आध्यात्मिक विचारक और ओजस्वी वक्ता थे, जिन्होंने भारतीय दर्शन और हमारी समृद्ध संस्कृति का संदेश विश्व तक पहुँचाने का ऐतिहासिक कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनके बौद्धिक विचारों और ओजस्वी वाणी ने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा का मार्ग दिखाया। उनका अमर संदेश—“उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत”—आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति को राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए आत्मनिर्भर, सशक्त और चरित्रवान भारत के निर्माण में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति, नवाचार और नेतृत्व में युवाओं की भूमिका निर्णायक है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल, शिक्षा, उद्यमिता और सामाजिक सेवा सहित हर क्षेत्र में युवा अपनी प्रतिभा और परिश्रम से भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिला रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं सहित सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान दें।

More Stories
आज का भविष्यफल- क्या कहते हैं आपकी किस्मत की सितारे दिन बुधवार दिनांक 14/01/2026
उत्तराखंड दो मामलों में जमानत के बावजूद जेल से बाहर नहीं आ सकीं यूट्यूबर ज्योति अधिकारी, खटीमा पुलिस ने दाखिल किया वारंट-बी,,,,
उत्तराखंड शीतकाल में अब तुंगनाथ नहीं जा पाएंगे पर्यटक, मंदिर सुरक्षा हेतु चंद्रशिला ट्रैक के लिए बनाया जायेगा अलग वैकल्पिक मार्ग,,,,