August 30, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार की सूखी नदी में अचानक उफान, कार बहने से मचा हड़कंप – प्रशासन ने जारी की चेतावनी,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार की सूखी नदी में अचानक उफान, कार बहने से मचा हड़कंप – प्रशासन ने जारी की चेतावनी,,,,

हरिद्वार: हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई दिनों से सूखी पड़ी एक नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। इस उफान में एक कार बहती हुई नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रशासन ने तत्काल इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी है। बच्चों को भी नदी से दूर रखने की अपील की गई है।

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले वर्ष भी इसी नदी में तेज बारिश के कारण दर्जनों वाहन बह गए थे। इस बार भी पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा का प्रभाव मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है।

🔴प्रशासन की तैयारी🔴
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

जनहित में सलाह

🔴नदी या नालों के आसपास न जाएं

🔴बच्चों को अकेले बाहर न निकलने दें

🔴किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की हेल्पलाइन पर संपर्क करें

Share