उत्तराखंड हरिद्वार डीएम और वीसी ने की अनोखी पहल “आइए साथ चलें” नामक सफाई अभियान की शनिवार को होगी शुरुआत,,,,,
हरिद्वार: आपनशे सुना होगा शानदार , जबरदस्त, जिंदाबाद वैसे तो ये डायलॉग मांझी फ़िल्म का है जिसमे पहाड़ों को काटने वाले दशरथ मांझी (नवाजुद्दीन सिद्धकी) ने ये बोला था, ये इसलिए याद आया कि हमारी याद में ऐसा कभी नहीं हुआ जो शनिवार को होने जा रहा है।कावड़ मेले के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हरिद्वार को साफ और स्वच्छ रखने के लिए एक अनोखी और नई पहल की है। कावड़ यात्रा की समाप्ति के बाद हरिद्वार की सफाई के लिए शनिवार को वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाने की घोषणा की है जिसका नाम होगा आइये साथ चलें। शनिवार को सुबह से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पूरे हरिद्वार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने हरिद्वार के संत-महात्मा, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, वे सभी संस्थाएं जिन्होंने गंगा घाटों को गोद लिया है।
दुकानदारगण, समाजसेवी संगठन एवं युवावर्ग से अपील की है कि अपने नजदीकी गंगा घाटों पर साफ सफाई करें और यदि संभव हो सके तो हमारे साथ सफाई अभियान का हिस्सा बनें और इस सफाई महायज्ञ में अपना अमूल्य योगदान दें। कहा कि हमारा एक-एक कदम, हर झाड़ू की हरकत, और हर नागरिक का सहयोग, गंगा मां के चरणों में सच्ची सेवा और उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति आदर का प्रतीक बनेगा। अधिकारीद्वय ने कहा कि कावड़ यात्रा में उमड़े इतने विराट जनसैलाब के पश्चात, हर की पैड़ी सहित गंगा के अनेक घाटों पर गंदगी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे अब हम सबको मिलकर स्वच्छ करना है। हरिद्वार को स्वच्छ रखें अपने धर्म, संस्कृति और भावी पीढ़ियों के लिए। ये भी याद रखें कि सफाई महायज्ञ सुबह 7.30 से शुरू होगा।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 26/07/2025
उत्तराखंड त्रिस्तरीय चुनाव में देहरादून के चकराता, कालसी व विकास नगर में हुआ 78.49 % मतदान,,,,
उत्तराखंड यहाँ दोबारा कॉपी चेक करने की मांगको लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र, दिया अनोखा धरना, रजिस्ट्रार ने दिया आश्वासन,,,,